
एडिशनल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 15 अभियुक्तों को किया जिला बदर घोषित
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद में क्राइम को कंट्रोल करने का उद्देश्य से कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद उसका असर भी देखने को मिल रहा है। जहां बदमाशों के खिलाफ पुलिस काल बनकर कार्य कर रही है। वही ताबड़तोड़ क्राइम से जुड़े अभियुक्तों को क्राइम करने से रोकने के उद्देश्य से उन्हें जिला बदर भी घोषित किया जा रहा है। 15 अभियुक्तों को जिला बदर घोषित कर जिले से 6 महीने के लिए जिले से बाहर भेजने की तैयारी भी पूरी की गई। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप क्राइम को कंट्रोल करने और रेगुलर बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। जिसके चलते क्राइम के ग्राफ में कमी भी देखने को मिल रही है। इसी उद्देश्य के चलते उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत 15 अभियुक्तों को गुण्डा घोषित कर छह महीने के लिए गाजियाबाद की सीमाओ से जिला बदर किया गया है। और इसी बीच सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है कि जिला बदर घोषित अभियुक्त को जिले में प्रवेश न कराया जाए अगर किसी भी तरह जिला बदर अभियुक्त जिले में प्रवेश करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। हालांकि आने वाले निकाय चुनाव और आम चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत रखने का प्रयास किया जा रहा है । अगर कोई भी शख्स कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।














