
शहजाद अंसारी
बिजनौर। जनपद में समाजवादी पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं को उनके आवास में नजरबंद किया गया है। पुलिस ने उनके घर के आसपास की सड़को बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया। उधर नगीना पुलिस द्वारा समय पर बैरीकेडिंग के कारण विधायक मनोज पारस व उनके समर्थकों को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का मौका नही मिला।
सपा की प्रस्तावित किसान यात्रा के मद्देनजर सोमवार को जनपद का पूरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना रहा। इस प्रस्तावित किसान यात्रा को विफल करने के लिए पुलिस ने जनपद के सभी प्रमुख सपा नेताओं व विधायकों को नजरबंद कर दिया है। उनके घर के बाहर निकलने वाले हर बाहरी रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग की। इसके अलावा सपा पार्टी के जिला कार्यालय पर भी पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है तथा पुलिस की लगातार गश्त जारी रहा। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था। पुलिस ने सोमवार को सुबह ही सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन के आवास कोघेर लिया। वही नगीना एसडीएम घनश्याम वर्मा व कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने भारी पुलिस बल के साथ सुबह ही नगीना विधायक मनोज पारस के आवास अम्बेडकर नगर पहुंचकर घर के बाहर बैरीकेडिंग लगा दी। नगीना पुलिस की सक्रियता के चलते विधायक मनोज पारस व उनके समर्थकों को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का मौका नही मिला।
( फोटो बिजनौर 01 )










