VIDEO: मोदी ने शुरू की ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम, कहा- भ्रष्टाचार-गंदगी से लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार हूं’ मुहिम की शुरुआत की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप का चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो सभी चौकीदार हैं जो गंदगी, भ्रष्टचार और सामाजिक बुराई से लड़ रहे हैं। वे सभी भारतीय चौकीदार हैं जो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को दर्शाया गया है। साथ ही 31 मार्च की शाम छह बजे ‘मैं भी चौकीदार हूं’ मुहिम के तहत पीएम मोदी से जुड़ने का आवाहन किया गया है।

 

मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ”चौकीदार” बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान समझौते में कथित अनियमितताओं को लेकर मोदी पर बार-बार निशाना साधकर कहते रहे हैं, ”चौकीदार चोर है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें