
लखनऊ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के दो करोड़ 36 लाख किसानों के खातों में चार हजार 720 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह की धनराशि प्रति किसान को दो हजार रुपए भेजी जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करीब 18 लाख किसानों को 32,500 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसमें वह किसान भी शामिल हैं, जिन्हें एक बार से लेकर आठ बार तक धनराशि दी गई है। इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से दो करोड़ से अधिक किसान जुड़े हैं और इस योजना से 25 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को 2,208 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दी गई है। उन्होने बताया कि मौजूदा योगी सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में कई गुना धनराशि किसानों को साढ़े चार साल में दी है। प्रदेश में पहली बार 433.86 लाख मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई और 78,23,357 किसानों को 78,000 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है। किसानों को तीन लाख 92 हजार करोड़ रुपए का फसली ऋण का भुगतान किया गया है और 36 हजार करोड़ रुपए से 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया गया है।








