मुरादाबाद दुनिया का दूसरा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण वाला शहर, देखें सूची

मुरादाबाद यह जानकार आप हैरत में आ जाएंगे कि उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद दुनिया में सबसे अधिक शोर वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, 70 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि की फ्रीक्वेंसी सेहत के लिए खतरनाक है। मुरादाबाद 114 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर का शहर है। यहीं नहीं भारत के चार और शहर इस लिस्ट में शामिल हैं।

लखनऊ : यह जानकार आप हैरत में आ जाएंगे कि उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद दुनिया में सबसे अधिक शोर वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर दर्ज किया गया है। यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) की ओर से जारी वार्षिक फ्रंटियर रिपोर्ट-2022 में बताया गया है कि, मुरादाबाद 114 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर का शहर है। यहीं नहीं भारत के चार और शहर इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके नाम कोलकोता 89 डीबी, आसनसोल 89 डीबी, जयपुर 84 डीबी और दिल्ली 83 डीबी के साथ विश्व में ढेर सारा ध्वनि प्रदूषण करते हैं। इस सूची में बांग्लादेश की राजधानी ढाका को पहला नंबर और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को तीसरा स्थान मिला है।

70 डीसी से अधिक ध्वनि खतरनाक

विशेषज्ञों के अनुसार, 70 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि की फ्रीक्वेंसी सेहत के लिए खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ ने 1999 की गाइडलाइन में रिहायशी इलाकों के लिए 55 डीबी की सिफारिश की थी, जबकि ट्रैफिक-बिजनेस सेक्टर्स के लिए लिमिट 70 डीबी थी। यूएनईपी की लिस्ट में शामिल ढाका में 119 डेसिबल का ध्वनि प्रदूषण है। वहीं मुरादाबाद में 114 डेसिबल यानि की इस शोर से कान के पर्दे के फटने की आशंका लगातार बनी रहती है। इस्लामाबाद में 105 डेसिबल का शोर है।

सूची में कोलकाता 14वें नंबर पर

विश्व में ध्वनि प्रदूषण वाले 61 शहरों की सूची में भारत के पांच शहर शामिल हैं। जिसमें मुरादाबाद, कोलकाता, आसनसोल, जयपुर और दिल्ली का नाम शामिल है। कोलकाता इस सूची में 14वें नंबर पर है।

यूएनईपी की जारी सूची :-1- ढाका (बांग्लादेश)  119
2- मुरादाबाद (भारत)  114
3- इस्लामाबाद (पाकिस्तान)  105
4- राजशाही (बांग्लादेश)  103
5- हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम)  103
6- इबादान (नाइजीरिया)  101
7- कुपोंडोल (नेपाल) 100
8- अल्जीयर्स (अल्जीरिया) 100
9- बैंकॉक (थाईलैंड)  99
10- न्यूयॉर्क (यूएस)  95

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें