
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए उनके आकस्मिक निधन से जो सदमा लगा हैं, उससे बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा हैं। सुशांत के करीबी और उनके तमाम चाहने वाले हर दिन उनकी तस्वीरें या उनसे जुड़ा कोई न कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। सुशांत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता की दोस्त अभिनेत्री मौनी रॉय को उनके साथ बिताये कुछ यादगार लम्हों की याद सता रही हैं। मौनी रॉय ने हाल ही में सुशांत और अंकिता के साथ बिताये लम्हों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। इसके कैप्शन में मौनी ने लिखा-‘यादें।’

इन तस्वीरों में सुशांत ब्लू जींस और ब्लैक टीशर्ट पहने लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर मौनी की पोस्ट को पसंद किया जा रहा हैं। वहीं हिना खान समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून,2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था।
15 जून को मुंबई में परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को हॉटस्टार प्लस डिज्नी पर रिलीज होने वाली हैं।’दिल बेचारा’ का प्रीमियर 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए इसे सभी सब्सक्राइबर्स के साथ-साथ नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराने का फैसला लिया। हॉटस्टार प्लस डिज्नी ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा था-‘एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। ‘दिल बेचारा सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।’














