
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। फ्रेंडस कालोनी महीपुर रोड स्थित मदर मैमोरियल जूनियर हाईस्कूल के वार्षिक परिणाम घोषित किये गये तथा परीक्षा में उत्तीर्ण होने व अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कक्षा नर्सरी एलकेजी यूकेजी प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थी पंचम षष्ठम सप्तम व आष्टम में गुरप्रीत लविश आयुषी मानवी भावना दिव्या रिया , अनुष्का खुशी वंश व जान्हवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विराट अभय जिया रूही आयुष, कार्तिक, विनय रवि आर्यन पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शगुन रिया नकुल वंश रितेष साक्षी पलक, आरती, टिविकल, पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आरजू जानसु स्नेहा प्रियंका को भी अच्छे प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार आर्य ने कहा कि जब तक कोई व्यक्ति अपने जीवन में कोई उद्देश्य निर्धारित नहीं करता तथा उस उद्देश्य को पूरा करने के लिये कार्य नहीं करता तब तक उसे सफलता नही मिलती अर्जुन की तरह निशाना साधने की कला सीखकर आगे बढ़ना ही हमारा उदेश्य होना चाहिये ।
इस अवसर पर प्रियंका आकांक्षा प्रीति आरती मोनिका शीलू आर्य सलोनी रानी आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शुभम आर्यन व अध्यक्षता श्रीमती विमला देवी ने की