MP में कोरोना : बीते 24 घंटे में मिले 10 संक्रमित, प्रदेश में 7 दिनों में 19 जिलों में 100 पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में मंगलवार को लगातार दूसर दिन संक्रमण के 10 नए केस 4 जिलों में मिले हैं। इसमें इंदौर में 4, भोपाल में 3, रीवा में 2, जबलपुर में 1 केस है। रीवा में 44 दिन बाद संक्रमित सामने आए हैं। इसके पहले 26 जून को एक मामला सामने आया था। पिछले 7 दिनो में प्रदेश के 19 जिलों में 100 संक्रमित मिले है। अलग-अलग जिलो में संक्रमण मिलने से चिंता बढ़ी हुई है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10 नए केस आए हैं, जबकि 12 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 0.14% और रिकवरी रेट 98.80% है। सोमवार को कोरोना के 79 हजार लोगों की जांच की गई। अभी प्रदेश में 162 एक्टिव केस है। उन्होंने कहा कि संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन अभी निश्चित नहीं हो सकते है। अभी ज्यादा गंभीर रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है।

प्रदेश में 7 दिनो में 100 संक्रमित मिले
प्रदेश में कोरोना के अलग-अलग जिलो में संक्रमण मिलने से चिंता बढ़ी है। मंगलवार को बड़े शहरों को छोड़कर रीवा शहर में संक्रमण मिला है। 7 दिनों में भोपाल, जबलपुर, इंदौर को मिलाकर 19 जिलों में संक्रमण के 100 मामले आ चुके है।

इन जिलों में मिला संक्रमण
पिछले 7 दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमित दमोह में 22, इंदौर में 16, भोपाल 15, जबलपुर 12, होशंगाबाद में 9 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सागर में 7, धार में 3, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, रीवा में 2-2 और सिवनी, मंदसौर, ग्वालियर, कटनी, डिंडौरी, खरगोन, विदिशा बड़वानी में 1-1 केस सामने आया है।

खबरें और भी हैं...