बस स्टैंड प्रांगण पर जिले के सांसद, डीएम, एसएसपी ने पढाया यातायात का पाठ

स्कूली छात्र-छात्राओं को बताये यातायात के नियम, महत्व को लेकर किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद-जनपद फिरोजाबाद में पांच जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें आमजन, स्कूल, विद्यालयों के छात्र, छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है । इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और यातायात नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आषीष तिवारी द्वारा बस स्टैण्ड प्रांगण में करीब छह स्कूल,
विद्यालयों के छात्र ध् छात्राओं एवं आमजन को यातायात के नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी। इस दौरान समस्त अधिकारी, कर्माचारीगण, छात्र, छात्राओं द्वारा साइन कर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली गयी। कार्यक्रम में एआरटीओ फिरोजाबाद, यातायात प्रभारी गगन गौड़ मय यातायात
पुलिस टीम एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...