बांदा और हमीरपुर के सांसदों ने मांगी वंदे भारत ट्रेन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। क्षेत्र की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल और हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने संयुक्त रूप से दिल्ली से झांसी, बांदा, चित्रकूट होकर प्रयागराज तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है। दोनों सांसदों ने कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को उच्चीकृत करते हुए यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए।

दिल्ली से चित्रकूट होकर प्रयागराज तक चलाने की मांग

बांदा सांसद आरके सिंह पटेल और हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने संयुक्त रूप से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र सौंपा। दोनों सांसदों ने कहा है कि जनहित और क्षेत्र के पर्यटन विकास को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली से झांसी, बांदा, चित्रकूट होते हुए प्रयागराज तक एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए। बताया कि चित्रकूटधाम भगवान श्रीराम की तपोस्थली के रूप में विख्यात है, ऐसे में पर्यटन विकास के लिए वंदे भारत ट्रेन एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

दानों सांसदों ने केंद्रीय रेलमंत्री से मिलकर झांसी-मानिकपुर रेल लाइन और बांदा-कानपुर रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने, संसदीय क्षेत्र के अतर्रा रेलवे स्टेशन में प्रयागराज-अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने बरगढ़ रेलवे स्टेशन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस एवं सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव किये जाने, खुरहंड रेलवे स्टेशन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस व चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव किये जाने समेत रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं में इजाफा करने की मांग बुलंद की है।

सांसद श्री पटेल ने कहा कि बुंदेलखंड का चहुमुखी विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में है। उन्होने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के चालू हो जाने के बाद जल्द ही चित्रकूट एयरपोर्ट की शुरुआत हो जायेगी। जिससे भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास को नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र बांदा-चित्रकूट को बेहतर रेल परिवहन सेवा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें