होटल उदया पैलेस में बीएफएफ संस्था द्वारा मिस्टर मिस मिसेज बनारस का किया गया आयोजन


ब्यूरो वाराणसी। नगर के सुंदरपुर क्षेत्र स्थित होटल उदया पैलेस में बीएफएफ संस्था द्वारा मिस्टर मिस मिसेज बनारस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मिस्टर में आदिल खान, मिस में आयुषी जायसवाल, मिसेज में सोनभद्र से रितु सोनी एवं रागिनी सिंह को विजेता घोषित किया गया।

सभी प्रतिभगियों ने उच्च कोटी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का मुख्य उ्देश्य प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन आत्मविश्वास की बढ़ोतरी, समाज एवं परिस्थितियों के समक्ष अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर पाने के लिए प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन रूबी राय, मोहित जायसवाल एवं अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जज के रूप में कुशल जायसवाल, रोशनी कुशल जायसवाल, तृप्ति यादव, शरद सिंह, प्रिंसी सिंह एवं शालिनी गुप्ता को आमंत्रित किया गया।

खबरें और भी हैं...