एमएमजी अस्पताल में जल्द शुरू होगी एमआरआई सुविधा

वैभव शर्मा
गाजियाबाद। कोरोना काल के बाद से ही जनता को सुविधा देने के लिए उत्तरप्रदेश में सरकार सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सभी सुविधा देने के लिए एमएमजी अस्पताल में जल्द एमआरआई की सुविधा भी शुरू होने वाली है।

कोरोना काल में उत्तरप्रदेश के सरकारी अस्पताल में कई खामियां मिली थी। जिसके बाद से ही सरकार उत्तरप्रदेश में सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने में जुटी है। एमएमजी अस्पताल के अंदर एमआरआई की मशीन नही थी। अस्पताल में आये मरीजों को बाहर से एमआरआई करवाना पड़ता था।अब अस्पताल के अंदर एमआरआई मशीन लगने का प्रस्ताव पास हो चुका है। जल्द ही एमएमजी अस्पताल में एमआरआई मशीन को लगा दिया जाएगा।

एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल के अंदर एमआरआई मशीन लगने का प्रस्ताव पास हो चुका है। अस्पताल के अंदर मशीन को लगाने के लिए जगह भी चिंहित कर दी गई। जल्द ही मशीन अस्पताल में लगा दी जाएगी, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज एमआरआई करा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें