
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने शुक्रवार को जीपीओ रोड़ व गुरुद्वारा रोड़ पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क व नाला निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज शुक्रवार की सुबह गुरुद्वारा रोड़ पहुंची और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क व नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरसीसी को 20 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कराते हुए मार्ग को चालू कराने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी के तहत ही जीपीओ रोड पर कराये जा रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों मार्गों के सम्बंध में कार्यदायी संस्था से कहा कि वह विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराएं।
नगरायुक्त ने नगर निगम द्वारा कचहरी पुल के निकट बनाये जा रहे फूड कोर्ट का निरीक्षण करते हुए वहां गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करने वालों को हटवाकर उसे पूरी तरह विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम के प्रवर्तन दल को फूड कोर्ट स्थल का प्रतिदिन भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे यह देखें कि कोई वहां अतिक्रमण न करने पाए।
इसके बाद नगरायुक्त ने कोर्ट रोड़ पर दीवानी कचहरी के निकट अमृत योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले सीवर कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि मुख्य मार्ग पर कोई कार्य कराया जाता है तो उसे रात्रि के समय कराया जाए ताकि यातायात में बाधा न हो। इस दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता रुचिन यादव, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम आदि भी मौजूद रहे। नगरायुक्त ने जनसुनवाई मंे आयी रेलवे रोड को-आॅपरेटिव बैंक के पास जल निकासी की समस्या का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।














