नगर निगम चुनाव: नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली बीजेपी कर रही है विरोध प्रदर्शन

अगले 1 महीने में दिल्ली नगर निगम की सभी 272 प्रमुख सीटों पर होने जा रहे प्रमुख चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने पूरी तरीके से कमर कस ली है. नवंबर महीने में दिल्ली सरकार के द्वारा शराब की नई आबकारी नीति लाने के बाद लगातार बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच अब दिल्ली बीजेपी इसी नीति को लेकर राजधानी में जनमत करा कर दिल्ली सरकार की विनाशकारी नीति को मुद्दा बनाकर निगम चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीन तैयार की जाने की कोशिश की जा रही है.

जिसका फायदा बीजेपी को निगम चुनाव में हो. इस पूरे कार्यक्रम को हाइलाइट करने को लेकर दिल्ली बीजेपी के द्वारा जगह-जगह नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के तस्वीरों वाले पोस्टर को लगाकर लोगों का ध्यान न सिर्फ इस तरफ आकर्षित किया किया जा रहा है, बल्कि अपने कैंपेन को सफल बनाने के लिए भी रणनीति मानी जा रही है.

PTI4_26_2018_000051B

दिल्ली नगर निगम के अगले एक महीने में होने जा रहे प्रमुख चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी के द्वारा अब रणनीति धीरे-धीरे साफ की जा रही है. इस बार के नगर निगम चुनाव में दिल्ली बीजेपी के द्वारा अपनी पार्टी के सबसे लोकप्रिय चेहरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तस्वीर को हाईलाइट करके उनका सहारा दिया जाएगा, जिसकी पुष्टि बीएफ होते हुए नजर आ रही है.

दिल्ली बीजेपी आज से शराब की नई आबकारी नीति को लेकर जनमत कैंपेन की शुरुआत की जा रही है. इस पूरे कार्यक्रम के तहत राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर और बैनर भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें प्रमुख तौर पर बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय चेहरे नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तस्वीर को हाइलाइट किया है. जिसका प्रमुख उद्देश्य दोनों लोकप्रिय नेताओं की तस्वीरों की सहायता से कैंपेन को सफल बनाने का है, जिसका फायदा सीधे तौर पर आगामी निगम चुनाव में बीजेपी को होगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें