
शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना में एक ही भूमि का बैनामा दो बार कराने के बाद एक पक्ष द्वारा निर्माण कराए जाने के मामले में दोनो पक्षों में विवाद हो गया मामला दो संप्रदायों का होने व मौके पर एक पक्ष द्वारा निर्माण करने के बाद तोडफोड किए जाने से मौके पर तनाव बना हुआ है। भाजपा नेता पंकज अग्रवाल द्वारा अपनी पुत्री रीति अग्रवाल के नाम विवादित भूमि का बैनामा कराए जाने से लोग आक्रोशित हैं।
नगीना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एक पक्ष के 4 नामजद व दर्जनों लोगों को आरोपी बनाया है और एक आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही इस मामले में कोतवाल कृष्ण मुरारी दौरे का कहना है की मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है किसी भी पक्ष को शांति व्यवस्था बाधित नहीं करने दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार नगीना के मोहल्ला जती निवासी राशिद पुत्र रफीक ने 28 जुलाई 2016 को पांच लाख रुपए लिखित रुप में देकर ताबिश जमाल व आरिफ पुत्र गण याहिया निवासी नजीबाबाद से एक आराजी दस लाख रुपए में खरीदी थी जिसमें भाजपा नेता पंकज अग्रवाल मनोज अग्रवाल समेत दर्जनभर पार्टनर थे।
बाद में प्रोपर्टी डीलरों में आपस में मनमुटाव हो जाने के बाद भाजपा नेता पंकज अग्रवाल ने अपने एक अन्य पार्टनर निसार से अपनी पुत्री रीति अग्रवाल के नाम से इस विवादित भूमि का बैनामा करा लिया जबकि राशिद द्वारा पूर्व में पंकज अग्रवाल की सहमति से इसी भूमि का पूरा दस लाख रुपए जा चुका था सिर्फ बैनामा होना शेष था।
बैनामा होने की बात का जब राशिद को पता चला तो उसने ताबिश जमाल को जानकारी दी जिसपर ताबिश जमाल ने भरोसा देते हुए कहा कि पंकज अग्रवाल के बैनामे की कोई अहमियत नही है तुम जब चाहो बैनामा करा लेना। राशिद ने बीती 14 अगस्त को ताबिश जमाल से बैनामा करा लिया। जबकि 4 वर्ष पूर्व राशिद ने जब रुपए दिए थे तो भूमि के स्वामी होने एक शर्त पर इन प्रोपर्टी डीलरों ने उसका कब्जा करा दिया गया था।
भाजपा नेता पंकज अग्रवाल द्वारा मौके पर निर्माण कराए जाने के बाद विवाद बढ गया जोकि दोनों पक्षों के लेनदेन से संबंधित थापंकज अग्रवाल द्वारा निर्माण जाने के बाद हुए विवाद में पुलिस द्वारा तीन दिन पूर्व राशिद पक्ष पर 420] 467] 468] 471] 307] 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज की कार्यवाही की। भाजपा नेता द्वारा बीते दिन शुक्रवार व शनिवार को निर्माण कार्य कराए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने दो बार दीवार तोड दी जिसके बाद भाजपा नेता पंकज अग्रवाल व उनके लोगो को वहां से भागकर जान बचानी पडी।
जिससे मौके पर तनाव बना हुआ है क्योंकि मामला दो संप्रदायों से जुडा हुआ है इस कारण पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए व्यवस्था बनाने के लिए राशिद] शादाब] सुहैल] रशीद के अलावा महिलाओं व पुरुष समेत दर्जनभर से अधिक लोगो के खिलाफ दीवार तोडने का दूसरा मुकदमा दर्ज एक आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य आरोपी फरार है। इस संबंध में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा की मौके पर कोई भी अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी जो भी पक्ष शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशि करेगा उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।










