फर्जी मुठभेड़ के सहारे वाह वाही लूटने वाली नगीना पुलिस कटघरे में, सीएम से शिकायत

शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना पुलिस ने अधिकारियों की वाह वाही लूटने के लिए दो युवकों को फ़र्ज़ी मुठभेड़ में फंसा दिया मोहल्ले के सभासद पुत्र ने एसपी व सीओ को मामले की जांच कर कार्रवाही की मांग की है वहीं एक आरोपी की माता ने अपने पुत्र को पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी मुठभेड़ में फंसाकर जेल भेजने की शिकायत मुख्यमंत्री व मानवाधिकार आयोग पुलिस महानिदेशक से की है।

घटनाक्रम के अनुसार नगीना पुलिस ने दो दिन पूर्व 22 फरवरी रात्रि को खो नदी के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए छह युवकों को गिरफ्तार कर उनसे दो तमंचे चार चाकू व सरिया टोर्च आदि बरामद कर चालान किया था पकड़े गए युवकों वसीम उर्फ चीची पुत्र अब्दुल समी शानू पुत्र तसलीम उर्फ गोलटा, साजिद उर्फ बटला पुत्र मकसूद, अरशद उर्फ लस्सन पुत्र मोहम्मद मज़ाहिर, जाकिर पुत्र ताहिर व सुहैल पुत्र हसीनुद्दीन निवासी मोहल्ला सराय मीर थाना नगीना को शातिर बदमाश बताते हुए मीडिया के समक्ष पेश किया था।

नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस मुठभेड़ की पोल खोलते हुए मोहल्ला सराय मीर वार्ड 18 के सभासद पुत्र व समाजसेवी फ़िरोज़ हैदर ज़ैदी ने पकड़े गए सुहैल पुत्र हसीनुद्दीन व साजिद पुत्र मकसूद निवासीगण सरायमीर को निर्दोष बताते हुए नगीना पुलिस द्वारा घर से उठाकर फ़र्ज़ी मुठभेड़ में फंसाने की शिकायत एसपी बिजनौर व सीओ नगीना से कर जांच की मांग की है वहीं सुहैल मां आसमा ने अपने पुत्र सुहैल को निर्दोष बताते हुए नगीना पुलिस द्वारा 22 फरवरी की सुबह लगभग 6ः30 बजे घर से उठाकर फ़र्ज़ी मुठभेड़ में फंसाने की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व मानवाधिकार आयोग से की है। मांमले की शिकायत होते ही फर्जी मुठभेड की कहानी बनाकर वाह वाही लूटने वाली नगीना पुलिस का चेहरा बेनकाब हो गया है।

खबरें और भी हैं...