नैनीताल : नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े होने से रोज सड़क जाम

भास्कर समाचार सेवा
नैनीताल।
सरोवरनगरी के तल्लीताल फांसी गहिरा से कलेक्ट्रेट होते हुए राजभवन जाने वाले मार्ग में इन दिनों प्रातः बच्चों को स्कूल छोड़ने के समय जाम से अभिभावक और छात्र परेशान हैं। लोगों द्वारा रोड पर नो पार्किंग जोन पर ही वाहन खड़े किए जा रहे हैं और क्षेत्र में में होटलों में रुके पर्यटकों के वाहन भी रोड पर ही खड़े हैं, जिसके चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

अभिभावक और स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूलों पहुंचने में हो रही है देरी लोग परेशान

प्रातः लगभग 8:00 से 9:30 तक क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के चलते तो स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल में समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। अभिभावकों ने पुलिस प्रशासन से जाम की स्थिति से निजात दिलाने की मांग की है, जबकि उक्त मार्ग में वनवे है। अगर नो पार्किंग जोन में रोड पर वाहन नहीं खड़े होंगे तो जाम की स्थिति नहीं बनेगी और यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।

थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर ने तल्लीताल से हाथी गधेरा होते हुए राजभवन जाने वाले लोगों से वन वे का प्रयोग करने की अपील की है। उनका कहना है कि अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए लोग सहयोग करें और नियमों का पालन करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें