डीसीओ कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल ने धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा


बिजनौर। राष्ट्रीय लोकदल ने डीसीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डीसीओ कार्यालय पर धरना पदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है।

लेकिन सरकार की बेरूखी के कारण किसान सर्वाधिक दुखी व परेशान है। किसान विरोधी कानून एवं अपनी जायज मांगों के लिए लाखों किसान कड़ाके की ठंड में सड़कों पर पड़ा है। लेकिन सरकार इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, अशोक चैधरी, पूर्व विधायक सुखवीर सिंह, पूर्व सांसद मुंशी रामपाल, हरपाल सिंह, पूनम चैधरी, बरखा देशवाल, शीला, मुकुल देशवाल, प्रीतम सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...