
नटवरलाल कई लोगों से नोकरी दिलाने के नाम पर कर चुका है लाखों रुपए की ठगी
भास्कर समाचार सेवा हापुड़। थाना देहात पुलिस ने दिल्ली पुलिस का फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर नटवरलाल को गिरफ़्तार किया है। जिसके कब्जे से दिल्ली पुलिस की दो वर्दी, एक कार, दो फर्जी नंबर प्लेट, एयर पिस्टल व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला निवासी रामस्वरुप ने देहात पुलिस से शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उससे दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर पुलिस व अन्य सरकारी विभागों में नोकरी दिलाने के नाम पर सवा लाख रुपए ठग ले लिए, लेकिन नोकरी नहीं लगी। जिस पर देहात पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु की। देहात पुलिस ने शनिवार को शातिर नटवरलाल विवेक शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी गांव जटपुरा थाना आहार जनपद बुलंदशहर हाल पता वैशाली विहार थाना देहात जनपद हापुड़ को हापुड़ बाईपास से गिरफ़्तार किया। जिसके कब्जे से नगदी, एक कार, एयर पिस्टल, दो फर्जी नंबर प्लेट व अन्य दस्तावेज बरामद किए। एसपी ने बताया कि यह नटवरलाल दिल्ली पुलिस का फर्जी पुलिसकर्मी बनकर सीधे साधे लोगों को गुमराह कर नोकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। यह शातिर किस्म का ठग है, जोकि कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस इस शातिर ठग का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।