भ्रष्टाचार के मामले नवाज शरीफ को सात साल की जेल

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सात वर्ष के कारावास की सजा सुनायी है। जवाबदेही अदालत (द्वितीय) के जज अरशद मलिक ने बुधवार को इस मामले में सुनवायी पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने सोमवार को ही नवाज शरीफ को फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में हालांकि बरी कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री फैसला सुनने के लिए अदालत में अपने भतीजे हमजा शाहबाज के साथ पहुंचे थे।

nawaz sharif

अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। डॉन न्यूज के अनुसार नवाज शरीफ जैसे ही अदालत पहुंचे, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ पिछले साल 14 सितम्बर से मुकदमा शुरू हुआ था। जवाबदेही अदालत ने इस वर्ष जुलाई में एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाब शरीफ उनकी बेटी मरयम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर को क्रमश: 11,आठ और एक साल की सजा सुनायी थी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के एवेनफील्ड के सजा निलंबित किये जाने के बाद नवाज और उनकी बेटी को इस वर्ष जेल से रिहा किया गया था।

Image result for nawaz sharif

शरीफ पर चल रहे थे तीन मामले

पिछले साल 28 जुलाई को पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीते सितंबर महीने में शरीफ के खिलाफ तीन मुकदमे शुरू किए गए थे। 28 जुलाई के अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित कर दिया था। शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले अल-अजीजिया स्टील मिल्स, फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और एवेनफील्ड प्रोपर्टीज से जुड़े हैं। जवाबदेही अदालत के जज मोहम्मद बशीर ने अल-अजीजिया मिल केस में कार्यवाही शुरू की, लेकिन एक अहम गवाह की गैर- मौजूदगी के कारण उन्हें मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें