Big Breaking : CRPF टुकड़ी पर नक्सलियों का हमला, 5 जवान शहीद, 2 गंभीर

Related image

रायपुर /बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में एक बड़ा दर्दनक हादसा हुआ है. चुनावी माहौल के बीच दहशत फैलाने के इरादे के माओवादियों ने CRPF की एक टुकड़ी पर बड़ा हमला किया। नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर वारदात की जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। जबकि 1 जवान गंभीर रुप से घायल हैं। सुरक्षाबलों की ये टुकड़ी रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि माओवादियों द्वारा बीजापुर में सीआरपीएफ की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला किया गया है। इस हमले में 5  जवान शहीद हुए हैं, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों पर आईईडी के जरिए हमला किया है, जिसके बाद आवापल्ली थानाक्षेत्र के पास स्थित घटनास्थल को सील कर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक,

नक्सलियों ने शनिवार शाम बीजापुर से मुरदोंडा की ओर जाने वाली एक सड़क पर पट्रोलिंग कर रही सीआरपीएफ की 168वीं बटैलियन के जवानों पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में आरओपी में शामिल 4 जवान मौके पर शहीद हो गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी सुंदर राज ने बताया कि हमले में एक एएसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल, दो कॉन्स्टेबल शहीद हुए हैं। इसके अलावा 2 अन्य जवान घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की अतिरिक्त टीमों को अब आवापल्ली के पास स्थित घटनास्थल पर भेजा गया है। इसके अलावा इलाके को सील करते हुए हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

लगातार निशाने पर सीआरपीएफ के जवान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी कई बार नक्सली हमलावरों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाया था। इससे पहले जुलाई में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीएसएफ के जवानों पर हमला किया था, इस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले 13 मार्च 2018 को राज्य के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के जवानों पर हमला हुआ था। IED लगातकर जवानों पर किए गए इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए थे।

देश में अब तक हुए बड़े नक्सली हमले
25 मई 2013 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया। इस हादसे में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल समेत 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा जिले के चिंतलनार जंगल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 75 जवानों सहित 76 लोगों की हत्या कर दी।

4 अप्रैल 2010: ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस की एक बस पर हमला, विशेष कार्य दल के 10 जवान मरे, 16 घायल।

23 मार्च 2010: बिहार के गया जिले में रेलवे लाइन पर विस्फोट करके भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारा। इसी दिन ओडिशा की रेलवे पटरी पर हमला करके हावड़ा-मुंबई लाइन क्षतिग्रस्त की।

15 फरवरी 2010: पश्चिम बंगाल के सिल्दा में करीब 100 नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला करके 24 जवानों की हत्या की, हथियार लूटे।

8 अक्टूबर 2009: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में लाहिड़ी पुलिस थाने पर हमला करके 17 पुलिसवालों की हत्या की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें