अपराध का ग्राफ बढ़ा, मुस्कुराइए नहीं, अब घबराइए हम लखनऊ में हैं…

लखनऊ, । पर्यटक विभाग ने शहर में आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए टैग लाइन ‘मुस्कुराइए अब आप लखनऊ में है’ ईजाद की है। अदब, अदायगी और इबादत जैसे शब्द भले ही नवाबों के इस शहर में पर्यटकों को लुभाते हों, लेकिन लखनऊ में रहने वाले आम नागरिक दिन प्रतिदिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर अब यह कहने लगे हैं कि ‘घबराइए हम लखनऊ में हैं’। दरअसल 29 सितम्बर की देर रात पुलिस की गोली से मारे गए विवेक की मौत के बाद राजधानी में अपराध की बाढ़ आ गई है। बेखौफ बदमाश किसी न किसी की गोली मारकर हत्या कर दे रहे हैं। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस के अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाये रखने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन बदमाशों के आगे लखनऊ की पुलिस आज भी बैकफुट पर है।
शहर में हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने 10 अक्टूबर को एन्टी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 7839861314 जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह हेल्प लाइन नम्बर 24 घंटे चालू रहेगी। अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस 10 मिनट के भीतर पहुंच कर कार्रवाई करेगी। एसएसपी की इस पहल को लेकर लखनऊ वासियों में पुलिस के प्रति भरोसा बन रहा है लेकिन पुलिस की चौकसी के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं, इससे राजधानी के लोग घबराए हुए हैं।
अक्टूबर माह में हुईं वारदातों पर एक नजर 
* 11 अक्टूबर को अलीगंज हनुमान मन्दिर के महंत अजय शंकर शुक्ल (50) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
* 10 अक्टूबर को दोहरे हत्याकांड में फरार चले रहे मुख्य आरोपी शिवम ने बुधवार की देर शाम गोली मारकर आत्महत्या कर ली और उसके साथी चिन्ना ने आत्मसमर्पण किया।
* 09 अक्टूबर देर रात शहर के सबसे पॉश इलाके सहारागंज माल की पार्किंग में गोली चली। इसमें उदयगंज के मुरादअली लेन निवासी सचिवालय से रिटायर्ड बृजलाल का बेटा रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। हजरतगंज की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए साथी वासिफ अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया।
* 06 अक्टूबर को ठाकुरगंज के सरफराजगंज में खाना खाने के बाद छत पर टहल रहे मौलाना मोहम्मद अली को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कानून व्यवस्था व अपराधियों को पकड़ने के लिए हंगामा भी किया।
* 05 अक्टूबर को चिनहट स्थित बीबीडी के सामने अपार्टमेंट में रहकर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहे छात्र सुलतान अख्तर के घर पर वर्चस्व को लेकर बम व गोली चली। इस घटना में सुलतान अख्तर बाल-बाल बच गए।
* 04 अक्टूबर बुधवार की देर रात पुरानी रंजिश में ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज बाजार में बदमाशों ने दो सगे भाईयों इमरान और अमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। मुख्य हत्याभियुक्त शिवम ने 10 अक्टूबर की रात गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
* 02 अक्टूबर को वजीरगंज थानाक्षेत्र के पाण्डेयगंज पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर चाय की दुकान में काम करने वाले सुनील ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अभी तक सुनील के हत्यारों को नहीं पकड़ सकी है।
* 01 अक्टूबर को मड़ियाव में कार खड़ी करने को लेकर अज्ञात बदमाशों ने फरीदपुर रिंगरोड दुबग्गा निवासी प्रमोद और कुश्मेश को गोली मार दी और फरार हो गये। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज भी इनका इलाज चल रहा है।
Image result for एसएसपी लखनऊ
बोले एसएसपी 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी का कहना है कि शहर में बढ़े अपराध को रोकने के लिए हमारी पुलिस अथक प्रयास कर रही है। इसमें हमें जनता से पूरा सहयोग चाहिये। हमने एन्टी क्राइम हेल्प लाइन नम्बर चालू किया है। अगर कहीं भी अपराध हो रहा है या ऐसी स्थिति बनती है तो पुलिस को सूचना दें। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। हमें भरोसा है कि राजधानी में जल्द ही बिगड़े लॉ एण्ड आर्डर को सुधार लिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें