
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। एनसीआरएमयू पदाधिकारियों द्वारा प्रयागराज मण्डल के होने वाली डिवीज़नल काउन्सिल की बैठक मे कर्मचारियो से संबन्धित बुनियादी समस्याओ के बारे वार्ता एंव चर्चा की गयी। वार्ता में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जैसे
नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी मारन्टीड पेंशन बहाली, रेलों का निजीकरण एवं उत्पादन इकाइयो का निगमिकरण करना बंद किया जाना,
रेलवे की परोहरों को न बेचा जाय,रोके गये डीए/ डीआर का शीघ्र भुगतान करना, पदों का सरेण्डरिंग न किया जाय व रिक्त पड़े सभी पदा को भरा जाय, ग्रेड पे 1800 के कर्मचारियों को बेहतर ग्रेड में दिया जाय,ट्रैक मेन्टेनरो के प्रोन्नति के लिए अन्य विभागों/कोटियों में जाने का मार्ग प्रशस्त किया जाय, ट्रैक मेन्टेनरों के साथ ड्यूटी पर होने वाले अत्याचार पर रोक लगाई जाय व संरक्षा नियमों के तहत ही उनसे ड्यूटी ली जाय। ड्यूटी के दौरान गाड़ी की चपेट में आकर कर्मचारियों के मरने की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को दण्डित किया जाय
लाइन पर कटे मरे जानवरों व मृत व्यक्ति के शवों को उठाने के लिए एन.सी.आर.एम.यू. की स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार अनायास ट्रैक मेन्टेनरों को न लगाया जाय,रनिंग कर्मचारियों हेतु एच.ओ.ई.आर के नियम का कड़ाई से पालन किया जाना,रिस्क व हार्ड ड्यूटी एलाउन्स का लाभ संस्ता कोटि के सभी कर्मचारियों को दिया जाय,सिंगनल व टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों को सेफ्टी शूज की आपूर्ति की जाय। टिकट चेकिंग कर्मचारियों का आवधिक स्थानान्तरण करना बन्द किया जाय,
कर्मचारियों के रेल आवासों को विस्थापन से पहले रेल आवास उपलब्ध कराया जाए,टीआरडी विभाग के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता का लाभ देना सुनिश्चित किया जाय।
लोको रनिंग कर्मचारियों के लिए प्रयागराज ज० व छिवकी लॉबी पर बैठने की व्यवस्था की जाय,गार्ड ड्यूटी पर नियोजित किये जाने वाले सहायक लोको पायलटों को कि.मी. भत्ता का लाभ गार्डो के समान दिया जाय किलोमीटर को पदोन्नति में जोड़ा जाय आदि मांगो पर चर्चा कर मांग रखी गई। मीटिंग मे मुख्य रूप से श्री बलराम केपी सिंह अमित पाल सिंह,सरदार सिंह जय किशन अजवानी कैलाश चन्द्र मनोज मीना शैलेश वर्मा रोशन लाल सुनील कुमार संतोष कुमार सुमन प्रवीण यादव संतोष कुमार कृष्णा मीना व दीपक कुमार शर्मा मौजूद रहे।














