बाँदा में बैंक कर्मियों की लापरवाही ग्राहकों की बनी मुसीबत

  • आधार कार्ड संशोधन के नाम पर दौड़ा रहे हैं लोगों को बैंक कर्मी।
  • लोग आधार कार्ड संशोधन के लिए सुबह 5:00 बजे से लगा लेते हैं लाइन।

बाँदा : जनपद में बैंक कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आधार कार्ड संशोधन करवाने को लेकर के आम जनमानस बेहाल नजर आ रहा है। जैसा कि इन दिनों छात्रों के ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरने में आधार की आवश्यकता होती है लेकिन कुछ आधार कार्ड में खामियां होने के कारण लोग बैंकों में आधार संशोधन को लेकर के चक्कर लगा रहे हैं, लोग। और हैरानी की बात तो यह है कि सुबह 5:00 बजे से लोग लाइन लगा करके बैठ जाते हैं लेकिन बैंक कर्मियों के द्वारा 30 टोकन देने के उपरांत टोकन भी देना बंद कर देते हैं जहां बढ़ती भीड़ की वजह से लोग फालतू अपना समय बैंक कर्मियों की वजह से बर्बाद करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन इस ओर न ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक ही सकारात्मक कदम उठा पा रहे हैं।

जनपद बांदा के एसबीआई मेन ब्रांच के कर्मियों की लापरवाही की वजह से जनपद वासियों में आधार संशोधन को लेकर के काफी रोष व्याप्त है जहां लोग पांच 5 दिन से बैंक परिसर के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। हैरानी की बात तो यह है कि बैंक समय के पहले अर्थात सुबह 5:00 बजे ही लोग आधार संशोधन करवाने की भीड़ में अपने प्रथम नंबर को लेकर के लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश बैंक कर्मियों की लापरवाही की वजह से उन्हें टोकन तक नहीं मिल पाता, जिसके वजह से वह रोजाना बैंक के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं।

रिपोर्टर हिमांशु शुक्ला बांदा

खबरें और भी हैं...