VIDEO : एक ओवर में 43 रनों की बरसात, ऐसे बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक ओवर में रनों की बरसात (ट्विटर)

नई दिल्ली :  न्यू जीलैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में  ऐसा कुछ हुआ देखते ही देखते वर्डरेकॉर्ड बन गया। बताते चले हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में बुधवार को द फोर्ड ट्रोफी के तहत खेले गए वनडे मैच (50 ओवर) में एक ओवर में 43 रन बन गए। यह रेकॉर्ड जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने बनाया है। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेलते हुए जो कार्टर (नॉट आउट 102 रन) और ब्रेट हैंपटन (95 रन) ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के एक ओवर में कुल 43 (4, 6 (नो बॉल), 6 (नो बॉल), 6, 1, 6, 6, 6) रन ठोक डाले।  यहां ‘द फोर्ड ट्रॉफी’ के तहत खेले गए 50 ओवर के मैच में एक ओवर में इतने रन बन गए कि लिस्ट-ए क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हो गया है.

इस गेंदबाज ने पूरे दस ओवर में 85 रन खर्च किए। एक ओवर में वैसे तो लीगल 6 गेंद ही होती है। ऐसे में अधिकतम 36 रन बन सकते हैं, लेकिन इस मैच में दो गेंद नो बॉल रही, जिससे बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त गेंद मिली और 43 रन बन गए। यह लिस्ट-ए क्रिकेट एक का वर्ल्ड रेकॉर्ड है।

रन बनाने की शुरुआत हैम्पटन ने की। उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा, जबकि दूसरी गेंद पर छक्का। यह गेंद नो बॉल रही। अगली गेंद को उन्होंने फिर छह रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया। यह गेंद भी नो-बॉल रही। हैम्पटन ने अगली गेंद पर एक रन लेकर साथी खिलाड़ी कार्टर को स्ट्राइक दी। अब कार्टर ने ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर हैटट्रिक छक्का लगाते हुए कुल 18 रन ठोक डोल। इस तरह पूरे ओवर में कुल 43 रन बन गए।

इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनने का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था। 2013 में ढाका प्रीमियर डिविजन टूर्नमेंट के एक मुकाबले में शेख जमाल क्लब की ओर से खेलते हुए आबाहनी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में 39 (नो बॉल 5, वाइड 1, 6, 4, 6, 4, 6, वाइड 1, 6) रन बनाए थे। यह ओवर अलाउद्दीन बाबू ने किया था।

लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन
जो कार्टर/ब्रेट हैंपटन (गेंदबाज- विलेम लुडिक): 43 रन, 2018/19
एल्टन चिगुंबुरा (गेंदबाज- अलाउद्दीन बाबू): 39 रन, 2013/14
जेपी ड्यूमिनी (गेंदबाज- एडी ली): 37 रन, केप टाउन, 2017/18

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें