नवनियुक्त शिक्षक अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय, अपने बच्चों को आदर्श छात्र बनाने के लिए कार्य करें : डीएम

जनपद के प्रभारी मंत्री/उप मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों से वीड़ियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से की बात


मैनपुरी – जनपद के प्रभारी मंत्री, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बेसिक शिक्षा परिषद में नवनियुक्त 681 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह (द्वितीय चरण) में गूगल मीट के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षक दीक्षा गुप्ता, सुप्रिया निधि, शिवांगी मिश्रा, अंशुल आदि से सीधे संवाद करते हुए कहा कि आज से आप सबके कंधों पर देश के भविष्य बच्चों को बेहतर मार्ग प्रशस्त करने की जिम्मेदारी है, आप सब अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग बच्चों का जीवन संवारने की दिशा में करें, प्राथमिक विद्यालयों मे ऐसा वातावरण सृजित करें कि सभी लोगों के मन में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में प्रदान की जा रही शिक्षा को सबसे अच्छा मानने की भावना पैदा हो, बच्चों के साथ मेहनत करें ताकि बच्चों के मन में आपके लिए सम्मान हो।

उन्होंने कहा कि आप सब शिक्षक के रूप में आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी जानकारी दें, बच्चों के साथ मेहनत कर उन्हें सही मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि मां-बाप के बाद गुरु का सबसे बड़ा दायित्व होता है, गुरु के बिना जीवन में सही मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता, आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर ढंग से तैयार करें, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाएं, अपने बच्चों की भांति विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के साथ स्नेह-भाव रख शिक्षा प्रदान करें ताकि वह भविष्य में देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।


आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के कारण 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य सरकारी विभागों में भी जहां-जहां रिक्तियां हैं, वहां भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है जल्द ही अन्य विभागों में भी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।


आबकारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, देश, प्रदेश का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रहा है, प्रधानमंत्री का सपना भारत को सबसे विकसित, शक्तिशाली देश बनाने का है और यह सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नौजवान पढ़ा लिखा हो, सामर्थवान हो, सभी के हाथों में काम हो, सभी लोग आत्मनिर्भर हों, प्रत्येक व्यक्ति का विकास हो तभी देश विश्व गुरु बनेगा।


जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आप सब बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करें, विद्यालय समय के बाद कम से कम 1 घंटा तैनाती स्थल वाले गांव में लोगों की मदद करने में व्यतीत करें, जो लोग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए पात्र हैं और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हें योजना का लाभ दिलाने में मदद करें, प्रतिदिन कोई न कोई एक ऐसा कार्य करें जिससे किसी गरीब का भला हो, अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय, अपने बच्चों को आदर्श छात्र बनाने के लिए कार्य करें यदि किसी भी शिक्षक को कोई परेशानी हो तो तत्काल संज्ञान में लाएं शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निदान किया जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि जिस विद्यालय में तैनाती हो वहां के बच्चों को आपके अनुभव का फायदा मिले, आदर्श शिक्षक शिक्षक बन ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करें, प्राथमिक शिक्षा में अमूल-चूल परिवर्तन के वाहक बनें।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...