टेरर फंडिंग पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, अलगाववादी नेता लोन के 4 करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग को लेकर रविवार सुबह जम्‍मू-कश्‍मीर के चार ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ने उत्तरी कश्‍मीर के बारामूला जिले में चार कारोबारियों के घर पर छापा मारा है। एनआईए ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ अलगाववादी नेता सज्‍जाद लोन के नजदीकी व्‍यापारी आसिफ लोन, तनवीर अहमद, तारिक अहमद और बिलाल भट्ट के घर पर छापेमारी की। जांच एजेंसी छापेमारी में बरामद दस्‍तावेज को खंगाल रही है।

NBT

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एनआईए की टीम ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार कारोबार करने वाले दो व्‍यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की थी। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि घाटी में एक अन्‍य छापेमारी की गई है।

यह छापेमारी परिमपोरा फल मंडी में की गई है। बता दें कि एलओसी के पार कारोबार को 14 फरवरी, 2019 से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें