अमरीका दौरे पर निर्मला सीतारमण, जी-20 बैठक में निभाएंगी अहम रोल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से अमरीका के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस दौरे में वह दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, श्रीलंका सहित कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। इसके साथ ही वह अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक द्वारा आयोजित मनी एट ए क्रॉसरोड चर्चा में भी भाग लेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से अमरीका दौरे पर

वित्त मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करके बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमरीका दौरे में इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के साथ कई द्विपक्षीय बातचीत में भी शामिल होगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री भारत सरकार के लिए सेमीकंडक्टर, ऊर्जा प्राथमिकता वाले अन्य क्षेत्रों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।

जानिए आखिर क्यो ये दौरा है खास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये अमरीका दौरा बहुत खास माना जा रहा है। इसमें वह दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के साथ बैठक करेंगी। भारत के अर्थव्यवस्था में उच्चतम विकास दर की उम्मीद की जा रही है। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्तमान फाइनेंशियल ईयर में भारत की जीडीपी में 8.5% की वृद्धि हो सकती है। इस बैठक में होनी वाली घोषणाएं भारत की जीडीपी बढ़ाने में अहम रोल निभा सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें