
इमरान खान
बरेली। दो दिन की साप्ताहिक बंदी के बाद शहर के अधिकतर बैंक खुले लेकिन एटीएम उपभोक्ताओं को त्योहार के समय में भी सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। नतीजतन लोगों को कैश नहीं मिलने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दो पर्व आगे पीछे होने के चलते बाज़ारो और एटीएम पर भीड़ देखी गयी ईद-उल-जुहा और रक्षाबंधन पर्व पर खरीदारी करने को लेकर एटीएम में कैश नहीं मिलने पर परेशानी रही। वहीं, शनिवार रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते शहर के ज्यादातर एटीएम या खाली नजर आए या फिर उनमें कैश नहीं मिला। वही शहर में बैक ऑफ बड़ौदा एटीएम के उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी गायब होने से सबसे ज़्यादा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से ज्यादातर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश की निकासी नहीं हुई। जिस कारण उपभोक्ताओं ने एसबीआई एटीएम की ओर रुख किया जिसकी वजह से एसबीआई एटीएम के बाहर कैश निकालने को लेकर लंबी-लबीं लाइन देखने को मिली।वही लोग कैश निकालने के लिए शहर के एसबीआई एटीएम पर चक्कर काटते रहे। एसबीआई से कैश निकालने के चक्कर में बैंक ऑफ बड़ौदा के उपभोक्ताओं के एटीएम से पैसे निकलने पर मैसेज तो आ गए लेकिन एटीएम से कैश नहीं निकला। शहर के एटीएम की लाइव रिपोर्ट केस-1- समय सुबह 11.20 बजे शहर साहूकारा मार्किट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। एटीएम का शटर बंद मिला। लोग आते रहे और दरवाजा बंद देखकर जाते रहे। -केस-2- समय 11.50 बजे शहर के बीच बड़े बाज़ार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है। एटीएम का शटर खुला मिला। लेकिन कनेक्टिविटी ना होने पर वापस जाते रहे। -केेस-3- समय 12 बजे शहर के कटरा स्थित एसबीआई का एटीएम है। जिसमें उपभोक्ताओं को बैंक में कैश मिला,लेकिन जमा करने व निकालने की एक ही मशीन मिली।दूसरी मशीन ख़राब मिली। जिसमें ग्राहक कैश डालकर जाता है तो उसमें कुछ ग्राहक कैश निकालते नजर आते हैं। जिसकी वजह से लंबी लाइन नज़र आयी।










