
राजधानी में गरीबों असहायों को भरपेट भोजन देने के उद्देश्य से शुरू किये गये, श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री ब्रजेश पाठक, न्याय एवं विधायी मन्त्री उ0प्र0, द्वारा संचालित अटल भोजनालय में लगातार दूसरे दिन भी भोजन करने वालों की भीड़ लगी रहीं। आज श्रीमती नम्रता पाठक, पूर्व उपाध्यक्ष महिला आयोग ने गांधी भवन लखनऊ में अटल भोजनालय का शुभारम्भ किया और भूखें एवं गरीब लोगों को स्वयं भोजन परोस कर खिलाया। कल इस भोजनालय में कुल 746 लोगांे ने भोजन किया था।
‘
कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे प्रदेश में इस भोजनालय की शरूआत को गरीबों के लिए बड़ा सहारा माना जा रहा है। अटल भोजनालय शुरू होने से सबसे ज्यादा मदद दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, रिक्शा चालकों, रेहड़ी, ठेला, खेमचा लगाने वालोें के साथ टैक्सी ड्राइवरों और दैनिक रोजगार करने वालों को होगी। प्रदेश के कानून मन्त्री एवं अटल बिहारी फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित कोरोना महामारी में हम सबका लक्ष्य इस मुश्किल घड़ी में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना है और अटल भोजनालय के माध्यम से सबको प्रतिदिन सुबह से शाम तक ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा भोजनालय की पूरी व्यवस्था अटल फाउण्डेशन की तरफ से संचालित की जायगी।










