CM अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, फिर बढ़ी ED की रिमांड

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी की रिमांड को एक अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। अब उन्हें एक अप्रैल को 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां ईडी और केजरीवाल दोनों की तरफ से जोरदार दलीलें दी गई. दलीलें सुनने के बाद अदालत ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी।

ED ने दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था “आप “का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी साजिश के तहत की गई है. पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि उनकी गिरफ्तारी इसलिए की गई है, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को प्रचार से रोका जा सके. केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें