
मैनपुरी – आयुक्त आगरा मंडल, आगरा अनिल कुमार ने आज तहसील करहल के ग्राम सिमरऊ, मढ़ापुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामवासियों के सम्मुख गांव की खतौनी लेखपाल के माध्यम से पढ़कर सुनवाई। उन्होने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि यदि किसी काश्तकार की मृत्यु हो गई हो और उसके बाद वारिसान का नाम फौती में दर्ज न हुआ हो तो तत्काल विरासत दर्ज कराने में सहयोग करें, शासन के निर्देशानुसार अविवादित उत्तराधिकार को खतौनीयों में दर्ज कराए जाने हेतु अभियान संचालित है अभियान के दौरान प्रत्येक गांव में क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा खतौनियों को पढ़कर सुनाया जाएगा साथ ही अविवादित विरासत तत्काल दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
मंडलायुक्त ने मौके पर उपस्थित लेखपाल, सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी तक सचिव द्वारा जो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हो या बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में मृतक का नाम काटने हेतु फार्म-07 भरे गए हों, किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई हो उसका पूरा डाटा एकत्र कर खतौनी से मिलान किया जाए, सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के दौरान किसी भी गांव में कोई अविवादित विरासत दर्ज होने से शेष न रहे। उन्होंने मौके पर जाकर सत्यापन करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल को हिदायत दी कि अभियान के दौरान कोई भी फौती दर्ज होने से शेष न रहे, क्षेत्र में मुनादी कराई जाए, खतौनी को पढ़कर सुनाया जाए जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और कोई विवाद नहीं है तो उनकी फौती तत्काल दर्ज की जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों के प्रत्येक राजस्व ग्राम में लेखपालों के माध्यम से जनसामान्य तक निर्विवाद फौती दर्ज करने के अभियान की जानकारी दें और गांव-गांव जिन लोगों की अभी तक फौती दर्ज नहीं हुई है तत्काल फौती दर्ज कराएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर आयुक्त साहब सिंह, उप जिलाधिकारी करहल रतन वर्मा, खंड विकास अधिकारी करहल आदि उपस्थित रहे।

किसानों से खरीदी गई उनकी फसल का तत्काल भुगतान किया जाए – मंडलायुक्त
मैनपुरी – आयुक्त आगरा मंडल आगरा अनिल कुमार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति करहल में स्थित पीसीएफ के क्रय केंद्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए केंद्र प्रभारी के साथ-साथ जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि धान, मक्का क्रय में क्रय केंद्रों पर किसी भी किसान को कोई असुविधा न हो, किसानों से क्रय किए गए धान, मक्का का तत्काल भुगतान किया जाए, सभी क्रय केंद्रों पर नमी मापक यंत्र, पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध रहें, क्रय किए गए धान का समय से उठान कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश हंै कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिले और उनकी उपज की खरीद निर्धारित समर्थन मूल्य पर समय से हो, किसी भी किसान को अपनी उपज का सामान निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दर पर न बेचना पड़े।
मंडलायुक्त ने जानकारी करने पर पाया कि मंडी समिति करहल में स्थापित क्रय केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लगभग दोगुनी खरीद हो चुकी है, निर्धारित लक्ष्य 3000 कुंटल के सापेक्ष अब तक 149 किसानों से 5329.60 कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है, सभी किसानों को क्रय किए गए धान का भुगतान भी हो चुका है। उन्होंने केंद्र प्रभारी को तत्काल तौल कर समय पर भुगतान के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी.राम, संयुक्त विकास आयुक्त नवीन चतुर्वेदी, संभागीय खाद्य नियंत्रक श्री कृष्ण, उप जिलाधिकारी करहल रतन वर्मा आदि उपस्थित रहे।















