नोड़ल अधिकारी ने नगर पंचायत के वार्डों की सफाई का किया निरीक्षण


कुरावली/मैनपुरी- रविवार को विशेष सफाई अभियान के तहत नोड़ल अधिकारी द्वारा नगर के 5 वार्डों में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों से नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे।

रविवार को विशेष सफाई अभियान के तहत नोडल अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने नगर के वार्ड संख्या 11, 12, 13, 14, 15 में पैदल भ्रमण करते हुए साफ सफाई पेयजल आपूर्ति तथा कर्मचारियों द्वारा की गई साफ सफाई व रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने व्यवस्था देख कर संतोष व्यक्त किया तथा नगर पंचायत ईओ डॉ0 कल्पना बाजपेई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत लिपिक मुन्नालाल गौतम, अदनानउल्ला खान, निशुल दीक्षित, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, अमित कुमार आदि नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...