एक बार फिर चर्चा में आया उत्तर कोरिया का तानाशाह, किया नए हाई-टेक हथियार का परीक्षण

सोल. अपने बयानों और परमाणु परीक्षणों से पूरी दुनिया में चर्चा में रहने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. न्यूज़ एजेंसी के अनुसार एक बार फिर एक नए हाई-टेक हथियार का परीक्षण किया है। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने खुद इस ‘हाई टेक’ हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया। परमाणु हथियारों को नष्ट करने की कोशिश में जुटे अमेरिका समेत कई देश नॉर्थ कोरिया के इस कदम से नाराज हो सकते हैं।

  • दरअसल, अमेरिका के साथ शांति वार्ता के प्रयास शुरू होने के बाद हथियारों के परीक्षण की यह पहली आधिकारिक रिपोर्ट है।
  • प्योंगयांग की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया, ‘किम जोंग उन ने राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी में नव विकसित हाई-टेक सामरिक हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया।’
  • नॉर्थ कोरिया का दावा है कि परीक्षण सफल रहा। हालांकि यह किस तरह का हथियार है, इस बारे में नहीं बताया गया है।
  • प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने कहा, ‘हाई-टेक सामरिक हथियार का लंबे समय में विकास किया गया है।
  • यह हमारे देश की रक्षा को अभेद्य बनाता है और हमारी पीपल्स आर्मी की लड़ाकू शक्ति को मजबूत बनाता है।’
  • आपको बता दें कि प्योंगयांग द्वारा परमाणु हथियार और बलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण रोका जाना इस साल के कूटनीतिक घटनाक्रमों और उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच वार्ता के लिए महत्वपूर्ण रहा है। इसकी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बार-बार प्रशंसा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें