बाबर आजम और सरफराज के डांस पर जमकर उड़े नोट, कव्वाली पर झूम उठे पाकिस्तानी खिलाड़ी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और सरफराज अहमद लाहौर में टीम के साथी इमाम-उल-हक की शादी से पहले कव्वाली कार्यक्रम में शामिल हुए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सरफराज-बाबर और उस्मान कादिर एक सात कव्वाली कार्यक्रम का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब हो कि इमाम-उल-हक का निकाह शनिवार, 25 नवंबर को है और शादी का रिसेप्शन एक दिन बाद यानी 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। निकाह से पहले कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सरफराज खान दिखे झूमते हुए

इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और सरफराज अहमद दिखाई दे रहे हैं। इनके साथ उस्मान कादिर भी झूमते हुए दिखाई दे रहे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब सरफराज ‘मेरा पिया घर आया’ की धुन पर थिरक रहे थे तो बाबर के चेहरे पर मुस्कान थी। बता दें कि बाबर ने हाल ही में सभी प्रारूपों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि शाहीन अफरीदी टी20I में टीम का नेतृत्व करेंगे।

बाबर आजम ने छोड़ दी है पाकिस्तान टीम की कप्तानी

बाबर का इस्तीफा पाकिस्तान के क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहने के बाद आया। उन्होंने नौ मैचों में 40 की औसत से 320 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। बाबर, सरफराज और इमाम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पीसीबी ने रावलपिंडी में टीम के लिए एक शिविर का आयोजन किया है, जो 30 नवंबर को टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 28 नवंबर तक चलेगा।

पाकिस्तान टीम । शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद , मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, सरफराज अहमद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें