
जिलाधिकारी ने टेलीमेडिसीन-हब का फीता काटकर उद्द्याटन किया
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर में टेलीमेडिसीन-हब का फीता काटकर उद्द्याटन किया गया। बताया गया कि इस हब में चार कम्प्यूटर, उच्चस्तरीय गुणवक्ता के लगाये गए हैं। इस हब के प्रारंभ होने से अब घर बैठे इलाज संभव हो पायेगा।
जिसके लिए एंड्राइड फोन में ई-संजीवनी एप्प एप्पीलेकेशन डाउनलोड करके दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए निःशुल्क चिकित्सकों से सीधे घर बैठे वीडियों काल के माध्यम से जुड़ पायेगें तथा अपनी समस्याओं को बताकर बेहतर इलाज का लाभ ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में लोगों के लिए सच में यह हब संजीवनी का काम करेगी। यह भी बताया गया कि टेलीमेडिसीन हब सुबह 9.30 बजे से लेकर 4.30 बजे शाम तक संचालित की जायेगी तथा इस हब से विंध्याचल मंडल के लोग लाभान्वित होगें।
वह घर बैठे विशेषज्ञ से विशेष सलाह का लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार इस हब के माध्यम से विंध्याचल मंडल के सभी सब सेंटर तथा पीएचसी को कनेक्ट किया जायेगा जहां टेलीमेडीसीन सेंटर स्थापित किए गए हैं या किए जाने हैं। जिसमें ग्रामीण इलाकों के लोग भी बेहतर इलाज की सुविधा पा सकते हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख अधीक्षक, टेलीमेडीसीन के नोडल अधिकारी एवं संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे हैं।










