रामा जैन महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने एनएसएस शिविर का दूसरा दिन पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । रमा जैन महाविद्यालय में दूसरा दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पर्यावरण एवं संरक्षण के रूप में मनाया गया।
यह कैंप खैरुल्लाह पुर मैं लगाया गया जिसमें एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भावना अरोड़ा ने छात्राओं को पर्यावरण के बारे में समझाया और एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संबंधी पोस्टर बड़े प्यार से बनाएं। इसमें स्कूल की छात्राओं अनामिका, गुलअफशा ,मोनिका ,उजनी ,मेहताब ,अनुष्का वर्मा ,अंशिका सिंघल ,निकिता ,फातमा, अमनप्रीत कौर, शिरीन,नरगिस ,मीनाक्षी आदि ने पर्यावरण संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया ।निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के डायरेक्टर केसी मठपाल ,डॉक्टर मृदुला त्यागी, डॉक्टर दीप्ति महेश्वरी रहे। प्रथम स्थान अंशिका सपना, निकिता, नेहा ,भावना ,तथा द्वितीय स्थान में मुस्कान नरगिस ,मेहविश, शिरीन ,तथा तीसरे स्थान तहजीब ,कॉल प्रियंका, रही ।इस अवसर पर छात्राओं ने ग्रामीण लोगों को पर्यावरण और उनके संरक्षण पर जानकारी दी ,और उनको बताया जितना आप पर्यावरण और संरक्षण का ध्यान रखेंगे उतनी गांव में बीमारियां कम होंगी अपने गांव को साफ सुथरा और गंदगी से बचाकर रखना चाहिए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें