एनएसएस छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। रामसिंह महाविद्यालय नगला सिकंदर द्वारा ग्राम नगला मुरली में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन साफ-सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
एनएसएस छात्र-छात्राओं ने द्वारा नगला मुरली में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अपने घर के आसपास साफ-स्वच्छ रखेंगे तो घरों में बीमारियां नही फैलेगी। साफ सफाई के प्रति सभी लोगों को सजग रहना चाहिए। साफ-सफाई के प्रति दूसरों को भी प्रेरित करें। इस दौरान एनएसएस छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. भारती सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों का प्रो. सुभाष चन्द्र ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूजा सिंह, सीमा सिंह, संदीप ओझा के अलावा कालेज स्टाॅफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...