
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद की एनएसएस छात्र इकाई के ग्राम जालबपुर गूदड में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में स्वयंसेवक जोशीले नारे लगाते हुए गांव में घूमे, युवक जागा है,,,,,, देश जागाहै जल है ,,,,तो कल है जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया ।इस मौके पर स्वम सेवकों ने श्रमदान करके स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र पाल सिंह ने स्वयंसेवकों को श्रम दान का महत्व समझाते हुए अपने आसपास की जगह को स्वच्छ रखने की अपील की।
बौद्धिक सत्र में प्रोफेसर अनिल कुमार ने कौशल विकास हेतु युवाओं को स्वयं के लिए तैयार होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अवसरों की कोई कमी नहीं है बस हमें अपने भीतर छिपे अपने हुनर को बाहर निकालने की आवश्यकता है ।युवा अपार ऊर्जा से संपन्न है ।इस अवसर पर प्रोफेसर अरुण जयसवाल , दीपक त्रिपाठी ,नीलम बालियान , तथा स्वयंसेवकों में जावेद खान, आशीष मिश्रा, गौरव, उदित वशिष्ठ, आदि की सक्रियता सहभागिता रही।














