
भोपाल, 28 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक होने के बाद भी नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। यहां अब चार जिलों में 82 नये मामले सामने आए हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 554 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने रविवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने शनिवार देर रात 1534 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की, जिनमें 40 नये पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4615 हो गई है। इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 222 हो गई है। भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, राजधानी में रविवार को सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 30 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सागर में नौ और नीमच में तीन नये संक्रमित मिले हैं।
इन 82 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12,965 से बढक़र 13,047 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 4615, भोपाल 2735, उज्जैन 856, खंडवा 301, बुरहानपुर 392, जबलपुर 386, खरगौन 282, धार 170, ग्वालियर 334, नीमच 439, मंदसौर 109, सागर 337, मुरैना 278, देवास 213, रायसेन 109, भिंड 198, बड़वानी 106, होशंगाबाद 41, रतलाम 147, रीवा 51, विदिशा 44, बैतूल 49, सतना 31, छतरपुर 56, डिंडौरी 30, दमोह 34, आगरमालवा 16, झाबुआ 15, अशोकनगर 43, शाजापुर 58, सीधी 20, सिंगरौली 16, दतिया 21, शहडोल 22, बालाघाट 20, श्योपुर 70, शिवपुरी 33, टीकमगढ़ 34, छिंदवाड़ा 48, नरिसंहपुर 30, सीहोर 13, उमरिया 10, पन्ना 33, अलीराजपुर 03, अनूपपुर 29, हरदा 28, राजगढ़ 88, गुना 14, मंडला 06, सिवनी 14. निवाड़ी 08 और कटनी 15 मरीज शामिल हैं।
इंदौर में हुई चार मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 554 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 222, भोपाल 94, उज्जैन 69, बुरहानपुर 23, खंडवा 17, जबलपुर 14, खरगौन 14, ग्वालियर 02, धार 06, मंदसौर 09, नीमच 07, सागर 20, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 03, सतना 02, आगरमालवा 01, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 03, दतिया 01, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 02, उमरिया 01, रतलाम 06, बड़वानी 03 मुरैना 01, राजगढ़ 05, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 01, रीवा 01, गुना 01, हरदा 01, कटनी 02, सीधी 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है। हालांकि, अब तक यहां 9971 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 2526 हैं।














