
फूलपुर प्रयागराज ।
फूलपुर तहसील के पतुलकी गांव के लेखपाल की मिलीभगत से दबंग कर रहे हैं मजदूर कीऔर ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा।मजदूर की शिकायत पर बहरिया पुलिस दबंगों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही भी नहीं कर रही है। जिससे आने वाले समय कभी घट सकती अप्रिय घटना। पीड़ित का आरोप है कि कई बार दबंग मारपीट कर कर चुके हैं घायल और दे रहे है जान से मारने की धमकियां।मजदूर न्याय के लिए दर दर भटकने को है मजबूर।








