सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मिल के प्रधान प्रबंधक सुखवीर सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रभाव से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम,,, बोर जैसा कुछ नहीं,,, बोर जरुर डालेंगे हम,,,,,, इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाताओं द्वारा शपथ दिलाई गई तथा नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देखकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह, मुख्य रसायन विद वीके मिश्रा, मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ एसएस ढाका, मुख्य लेखाकार वीवी गिरी, एओ नीरज कुमार पांडे, शाखा जिला बैंक प्रबंधक चीनी मिल रितेंद्र सचान ,नवीन कुमार सोती ,अनिल कुमार बंसल, प्रभास कुमार, देव चंद सैनी, कैलाश सिंह, केशव कुमार ,फैयाज उद्दीन, सुमित बंसल, विपिन कुमार गर्ग, रणवीर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, अनिल भारद्वाज, राम अवतार सिंह,, जफर जैदी, अजीत यादव, शराफत हुसैन ,आशीष गोयल, वेद प्रकाश ,हेमेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह, पवन कुमार, मुकेश कुमार, कामराज, रविंदरअहलावत राम सिंह, सचिन कुमार, वीर सिंह के अलावा महिला कर्मी में श्रीमती खुशनुमा, राजकुमारी श्रीमती गुड्डी ,श्रीमती रहीसा, आदि कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया ।

खबरें और भी हैं...