मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। मुख्यमंत्री का दौरा आने के बाद अधिकारिक तैयारियों में तेजी आई है। बुधवार को देर शाम डीएम-एसपी ने मुस्ताफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचकर जायजा लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने जनपद के मुस्ताफाबाद गेस्ट हाउस में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि गेस्ट हाउस तक मार्ग को तेजी के साथ दुरूस्त कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी कलीनगर आशुतोष गुप्ता को निर्देश दिये कि गेस्ट हाउस में साफ सफाई, पांडल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति की जाये।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था देखी और अन्य अवशेष व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने हैलीपैड के को शाम तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान गेस्टहाउस के कक्षों में की गई व्यवस्थाओं को देखा व डीएफओ को निर्देश दिये है। इसके साथ ही साथ अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उदय नरायण को नहर के पुल पर गड्ढे मुक्त करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को निर्देश दिये गये कि सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इंतजाम किये जाये।

आसपास के गांव में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा। इसके साथ ही साथ मार्ग पर वैरिकेटिंग व्यवस्था कराई जायेगी। डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित सीमा के अंदर कार्य को पूरा किया जाये। इस दौरान डीएफओ नवीन खण्डेलवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कलीनगर आशुतोष गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उदय नरायण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें