सुभासपा अपने दम पर लड़ेगी लोक सभा चुनाव, मैदान में उतारे 39 उम्मीदवार…

Related image

  • वाराणसी से प्रधानमंत्री के खिलाफ सिद्धार्थ राजभर को चुनाव मैदान में उतारा
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से बब्बन राजभर को टिकट
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय के सामने चंदौली से होंगे बैजनाथ राजभर

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से समझौता न होने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में उनकी पार्टी का भाजपा से समझौता बना रहेगा।

राजधानी लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे अभी भी चाहते हैं कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ मिलकर ही लोकसभा का चुनाव लड़े, लेकिन भाजपा नेतृत्व हमें एक भी सीट देने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में हम पांचवें, छठें और सातवें चरण का चुनाव अलग लड़ेंगे।

सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग उनसे कहते हैं कि मैं उनके चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ूं लेकिन हमाारे दल ने अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इसलिए आज 39 उम्मीदवारों की सूची जारी करनी पड़ी है।
राजभर ने यह भी कहा कि वह प्रदेश की भाजपा सरकार से इस्तीफा भी दे देंगे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी मुलाकात का समय नहीं दे रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारा है। वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ सुभासपा के बब्बन राजभर को टिकट दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय के खिलाफ सुभासपा ने बैजनाथ राजभर को चंदौली से उतारा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर से राधेश्याम सिंह सैथवार को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इसके अलावा सुभासपा ने रायबरेली से अभय पटेल, अमेठी से जितेन्द्र सिंह, मोहनलालगंज से विजय गौड़, मीरजापुर से दरोगा बियार, सुल्तानपुर से श्रीमती कौशिल्या राजभर, इलाहाबाद से शिव कुमार प्रजापति और फूलपुर से उपेंद्र निषाद को उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें