
हजारो की भीड से खचाखच दंगल दो दिन हुई 56 कुस्तिया
भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। श्रीमती सत्या देवी विटटा कुअर ट्रस्ट द्वारा आयोजित बकेवर महोत्सव मे आज दुसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया ।कार्य क्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री सुब्रत पाठक सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा ने पहिलवानो का हाथ मिलवाकर कुस्ती का शुभारंभ कराया। दंगल मे कुल 56 कुस्तिया कराई गयी जिसमे 27 इनामी कुस्तिया आज कराई गयी । कुस्तिया अयोध्या, लखनऊ , गोरखपुर भिण्ड ग्वालियर, मथुरा , जयपुर , अम्बाला उदयपुर झासी, दतिया, मैनपुरी, सैफई, कानपुर जूना अखाड़ा गुजरात , हरियाणा पंजाव से आये बड़े बड़े पहलवानो के बीच हुई ।जिनका बीरतापुर्ण प्रदर्शन देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। प्रत्येक कुश्ती अपने आप मे अनौखी रही।चारो ओर दर्शको से खचाखच भरे दंगल मे तालियो की गगन चुम्मी गढ़गढ़ाहट से आशमान गूंज गया ।अयोध्या हनुमान गढी से आये बाबा पहलवान ने हरियाणा के पहलवान को कलात्मक ढग से हराकर दंगल को उतसाह से भर दिया।
कार्यक्रम मे पधारे अतिथियो का स्वागत मेला कमेटी के अध्यक्ष आशोक चौवे ब्लाक प्रमुख महेवा,संरक्षक जय करन सिंह महमत्री जगराम सिंह, उपाध्यक्ष डा राजेश सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चौहान, मंत्रि सौरभउपाध्याय,राजेन्द्र अवश्थी बरिषठ उपाध्याय, मंत्रि पुरुषोत्तम मिश्रा, अनुज अवश्थी , राहुल शुकला, अनुराग भफौरिया, अरुण कुमार,आदि कमेटी के सदस्यॉ ने माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया ।विजेता पहलवानो को कमेटी की तरफ से 51000/,21000/-,11000/- 5100/- 2100, और 1100 /- 1100/रुपये के इनामो नवाजा गया जिला जीत पहलवानका किताव सैफई के डिम्पल पहलवान ने जीता जिसे 11000/_ और विधार्थी जिला जीत का पुरष्कार विकाश सिंह परमार कुर्छा चकरनगर नेजीत कर शील्ड और 11000/_ प्राप्त किये आज का ऐतिहासिक दंगल बहुत ही मनोरम रहा ।राष्ट्रीय गण और जय श्री राम के गगन चुम्मी नारो के साथ दंगल का समापन हूआ।
इस अबसर पर सोमेश अवस्थी, शीलू शर्मा , पप्पन जी , अजय कुमार , विकस सिंह, अनुज कुमार साधू सिंह, चंद्र प्रकास , सत्य देव सिंह, विमल कुमार, लाखन सिंह , रामकुमार परिहार, विजय सिंह , राघवेन्द्र सिंह, मनोज कुमार पत्रकार, गोपाल तृपाठी पत्रकार, दीपक शर्मा आदि गढ़मान्य व्यक्ति और बडी संख्या में जन समुदाय मौजूद रहा।