
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के स्टेट हाईवे स्थित टीचर कॉलोनी के पास बीती रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई ।जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र विश्वे कौशिक निवासी चौधरी वाड़ा रानी वाली गली बीती रात्रि बाइक से अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह टीचर कॉलोनी के नजदीक पहुंचा सामने से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सौरभ पुत्र विश्व कौशिक को मृत घोषित कर दिया।जबकि रवि पुत्र हरी सिंह निवासी हीरा कॉलोनी व सौरभ पुत्र दौलत निवासी खत्री वाडा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उधर सौरभ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।