करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद स्थित तुलसी निकेतन कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली की हाईटेंशन लाइन उनके फ्लैट से सटकर जा रही है। इसकी वजह से यह हादशा हुआ है।जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय तय्यब उर्फ राजू तुलसी निकेतन के फ्लैट नंबर 1035 द्वितीय तल पर परिवार के साथ रहते हैं और परिवार में दो बेटे बहू पत्नी मां है एक महीने बाद उनके छोटे बेटे की शादी होने वाली थी और कुकर सिलाई मशीन रिपेयरिंग का फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते थे बुधवार रात्रि 9:15 के लगभग फ्लैट की बालकनी खड़े थे नीचे खड़े व्यक्ति बात कर रहे थे हाथ से इशारा करते बक्त टच हो गया और जबरदस्त करंट लगने से उनकी मौत हो गई उनके फ्लैट से करीब 1 फुट पर बिजली की हाईटेंशन लाइन है। इस लाइन से हमेशा जीवन को खतरा बना रहता है। इसलिए उन्होंने इसकी कई बार शिकायत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से की थी ,लेकिन पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी । परिणाम यह हुआ कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राजू की मौत हो गई। अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग गाजियाबाद ने बताया कि विद्युत निदेशालय और संबंधित थाने को अपनी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है।

खबरें और भी हैं...