
भास्कर समाचार सेवा गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के मेरठ मार्ग पर स्थित गांव पौपाई के निकट सोहराब गेट डिपो की बस से सामने से आ रहे थ्री व्हीलर की टक्कर हो गई। हादसे में जिला अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहरका पट्टी के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में थ्री व्हीलर में सवार एक महिला और एक बच्चे सहित चार लोग भी घायल हो गए। व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को चारपाई पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया।
जिला अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहरका पट्टी के रहने वाले 60 वर्षीय बाबू खां पिछले कई दिनों से बीमार चले रहे थे। उनका मेरठ के किठौर से उपचार चल रहा था। मंगलवार सुबह को वह किठौर से दवाई लेकर एक थ्री में सवार होकर वापस घर लौट थे। थ्री व्हीलर में उनके अलावा किठौरमें वाला चालक आसिफ अली, मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र अंतर्गत नगला मल में रहने वाली शाहना, गांव ललियाना में रहने वाली वकीला सहित एक बच्चा और दो अन्य युवक सवार थे। जैसे ही थ्री व्हीलर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव पौपाई के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही सोहराब गेट डिपों की बस से उनकी आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर होने पर थ्री व्हीलर पलटने से छतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार उक्त सभी लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणोंं ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल में बाबू को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के बाद जाम लगा दिया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों में थ्री व्हीलर को टक्कर मारने वाली बस में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीअो स्तुति सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्ष सोमवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जैसे तैसे कर ग्रामीणों को सड़क से हटाकर करीब 30 मिनट के बाद जाम को खुलावा गया।














