इस स्मार्ट फ़ोन पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट, मौका सिर्फ….

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोनमेकर कंपनी वनप्लस ने अपने हालिया लॉन्च स्मार्टफोन वनप्लस 6 पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. ‘Back to School’ ऑफर के तहत वनप्लस की खरीद पर HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने वालों को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर छात्रों को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है. इसके साथ ही ग्राहकों को  नो कॉस्ट ईएमआई इस फोन पर दी जा रही है. इस ऑफर को एमेजन की वेबसाइट से वनप्लस 6 खरीद कर पाया जा सकता है. ‘Back to School’ 23 जुलाई से शुरु होकर 30 जुलाई तक चलेगा, जो एमजेन इंडिया और OnePlus.in पर उपलब्ध होगा.

वनप्लस 6 को भारत में इस साल मई में लॉन्च किया गया था. इसके दो वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8 रैम/128 जीबी स्टोरेज बाजार में उतारे गए थे. इसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरु होती है. वहीं, टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. इस छूट के बाद इसे ग्राहक 33,499 रुपये में खरीद सकेंगे.

क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशन?

वनप्लस 6 में 6.28 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो 1080×2260 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. कंपनी इसे अबतक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन बता रही है. इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गई है.

इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये पहला स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड पी पर चलेगा. इसमें एंड्रॉयड पी का डेवलपर प्रीव्यू वर्जन दिया गया है जो कंपनी के ओएस ऑक्सीजन के साथ आता है. इसमें 6 जीबी/8जीबी रैम मॉडल दिया गया है.

बात करें इसके कैमरा फ्रंट की तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का Sony IMX519 सेंसर और 1.22 माइक्रॉन पिक्सल साइज के साथ आता है. वहीं इसका सेकेंडरी लेंस 20 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए वनप्लस 6 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वनप्लस 6 लो लाइट में भी बेहतरीन कैमरा देता है साथ ही इसका रियर और फ्रंट दोनों कैमरा पोट्रेट मोड के साथ आता है.

डैश चार्जिंग वनप्लस स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत रही है. इसबार 3300mAh की बैटरी दी गई है फास्ट डैश चार्जिंग फीचर के साथ आता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें