भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। संयुक्त आंगनवाड़ी प्रशिक्षण प्रवेश प्रक्रिया (CATEP) 2023 : तकनीकी शिक्षा विकास और श्रमशक्ति भर्ती सेवाएं की तरफ से संयुक्त आंगनवाड़ी प्रशिक्षण सत्र -2023 के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आवेदन शुरू,15 अप्रैल 2023 तक करें अप्लाई | अब देश के किसी भी कोने से आप |अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन आंगनवाड़ी का प्रशिक्षण ले सकते हैं।
तकनीकी शिक्षा विकास और श्रमशक्ति भर्ती सेवाएं (टी.ई.डी.एम.आर.एस.) ने आंगनवाड़ी प्रशिक्षणों में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर,आंगनवाड़ी टीचर,आंगनवाड़ीवर्कर (कार्यकत्री),आंगनवाड़ी सहायिका / हेल्पर (आशा सहयोगिनी) के लिए ऑनलाइन आंगनवाड़ी प्रशिक्षण नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार उक्त प्रशिक्षणों में रजिस्ट्रेशन के लिए 01 जनवरी से 15 अप्रैल 2023 की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
तकनीकी शिक्षा विकास और श्रमशक्ति भर्ती सेवाएं (टी.ई.डी.एम.आर.एस.) की तरफ से ऑनलाइन प्रशिक्षणों में रजिस्ट्रेशन करने के लिए भारत की सभीमहिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
यह प्रशिक्षण केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है इच्छुक उम्मीदवार तकनीकी शिक्षा विकास और श्रमशक्ति भर्ती सेवाएं (टी.ई.डी.एम.आर.एस.) मेंआजहीआवेदनकरेंकी ऑफिसियल वेबसाइट https://tedmrs.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण का नाम और अवधि
क्र.सं. प्रशिक्षण का नाम अवधि एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
01 आंगनवाड़ी सुपरवाइजर 03 माह मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
02 आंगनवाड़ी टीचर 02 वर्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
03 आंगनवाड़ी वर्कर (कार्यकत्री) 03 माह मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
04 आंगनवाड़ी सहायिका / हेल्पर (आशा सहयोगिनी) 03 माह मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
एज लिमिट:-
उम्मीदवारों की उम्र 31 मार्च 2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
अप्लीकेशन फीस:-
आवेदन के दौरान अजा/अजजा अभ्यर्थियों के लिये ₹300/- (तीन सौ रूपये मात्र) तथा सामान्य/ अपिव / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ई0डब्ल्यू0एस0)अभ्यर्थियों के लिये ₹400/- (चार सौ रूपये मात्र) फीस जमा करना है।
ऐसे करें आवेदन:-
ऑफिशियल वेबसाइट https://tedmrs.in/ पर जाएं। होम पेज पर दिए गए APPLY ONLINE सेक्शन में जाएं। यहां आंगनवाड़ी के लिए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। अपनी बेसिक इनफॉरमेशन दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
मांगी गई सभी जानकारी अपलोड करें।
आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
अपनी फीस भुगतान के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण करे।
महत्वपूर्ण लिंक
अप्लाई ऑनलाइन लिंक https://tedmrs.in/location.php?id=7
ऑफिसियल वेबसाइट
https://tedmrs.in/
ऑफिसियल नोटिफिकेशन https://tedmrs.in/images/Team/985889682TEDMRS-Anganwadi%20Entrance-corrigendum-A%20(2).pdf














